Indian spinner Yuzvendra Chahal and all-rounder Krishnappa Gowtham have now returned to India from Sri Lanka. Both these players were found to be Corona positive during the India Sri Lanka series, after which they were isolated, due to which both these players could not return to India with the rest of their teammates. Chahal posted a picture on his social media account where he gave an update to his fans about his recovery. Both the players are now safe and can take part in the upcoming IPL.
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑल राउंडर कृष्णप्पा गौतम श्रीलंका से अब भारत लौट आये है। ये दोनों खिलाड़ी भारत श्रीलंका सीरीज़ के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इन्हे आइसोलेट कर दिया गया था जिसकी वजह से ये दोनों खिलाड़ी बाकी साथियों के साथ भारत नहीं लौट पाए थे। चहल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके ठीक होने के बारे में एक अपडेट दिया। दोनों ही खिलाड़ी अब सुरक्षित है और आने वाले आईपीएल में हिस्सा ले सकते है।
#IndvsSL # Yuzvendrachahal #IndvsSl2021